आयुर्वेदिक एवं यूनानी पद्यति से चिकित्‍सा सुविधा उपलब्‍ध कराने हेतु निम्‍नवत चिकित्‍सालय संचालित है।

  1. 546 (541 आयुर्वेदिक एवं 05 यूनानी) राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्‍सालय तथा 02 चिकित्‍सालय राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय ऋषिकुल एवं गुरूकुल कांगडी, हरिद्वार में संचालित है।
  2. 206 एलोपैथिक चिकित्‍सालयों में आयुष विंग, स्‍थापित जिनमें 26 आयुष विंग जिला चिकित्‍सालयों में तथा 180 आयुष विंग राजकीय एलोपैथिक चिकित्‍सालयों में संचालित है।
  3. राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन (NRHM) के अन्‍तर्गत 29 सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों एवं 154 प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में आयुष विंग संचालित हैं, जिनमें औषधि एवं साज-सज्‍जा की धनराशि आयुष विभाग भारत सरकार तथा वेतन की धन‍राशि राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन द्वारा प्रदान की जाती है।