1. उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य में 01 यूनानी एवं 01 होम्‍योपैथिक कालेज की स्‍थापना।
  2. आयुर्वेदिक विश्‍वदियालय में प्रत्‍येक विषय में स्‍नातकोत्‍तर प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा।
  3. अन्‍तर्राष्‍ट्रीय आयुर्वेद शोध संस्‍थान की स्‍थापना।
  4. 13 जिलों में आयुष (आयुर्वेदिक, योग, यूनानी, सिद्धा एवं होम्‍योपैथिक) की पालीक्‍लीनिक की स्‍थापना।
  5. प्रत्‍येक जिले में आयुष हर्बल, (मेडिसनल प्‍लान्‍ट) गार्डन की स्‍थापना।
  6. आयुष अकादमी की स्‍थापना किया जाना ताकि लेखन एवं शोध आदि कार्यों को प्रोत्‍साहित किया जा सके।
  7. समस्‍त राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्‍सालयों के राजकीय भवनों का प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से निर्माण कार्य किया जाना।